संसद परिसर में सुरक्षा बलों ने अचानक तान दी बंदूकें, माहौल हो गया बेहद तनावपूर्ण, वजह जानकर चौंक जाएंगे

0
पार्लियांमेंट
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

गुरुवार (6 मार्च) को संसद परिसर में एक चूक की वजह से अफरातफरी मच गई। संसद की सुरक्षा में तैनात जवान पोजीशन लेकर खड़े हो गये, पार्लियांमेंट के सारे सुरक्षा मैकेनिज्म एक्टिवेट हो गये, और कुछ देर तक माहौल बेहद ही तनावपूर्ण हो गया। यहां तक की सदन में मौजूद सांसद भी परेशान दिखे। हिन्दी वेबसाइट एनडीटीवी के मुताबिक ये सब कुछ तब हुआ जब संसद के गेट में लगे सुरक्षा अलार्म से एक अज्ञात वाहन अचानक टकरा गया। अलार्म में टकराने की वजह से वो बजने लगा और संसद परिसर में तैनात सभी गार्डों को कुछ अनहोनी का मैसेज चला गया, फिर पलक झपकते ही सुरक्षा बलों ने हथियारों समेत पोजीशन संभाल लिया। ये संसद भवन पर किसी हमले का सूचक था।

इसे भी पढ़िए :  GST को पास कराने के लिए बीजेपी और कांग्रेस आ सकते हैं एक साथ

संसद की सुरक्षा टीम पलभर में ही उस स्थान पर पहुंची जहां पर ये वाकया हुआ था। जांच के बाद ये पता चला कि ये एक मामूली हादसा था। और अज्ञानता वश किसी वाहन सवार ने संसद गेट में टक्कर मार दी थी। इस जानकारी के सामने आमने के बाद सुरक्षा बलों ने चैन की सांस ली। और किसी हमले की आशंका से सहमे सांसदों ने भी राहत महसूस की। पुलिस इस बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर रही है। संसद के सिक्युरिटी स्टाफ अभी भी मुस्तैद हैं।

इसे भी पढ़िए :  स्मृति ईरानी का राहुल पर तंज, जो 10 साल में अमेठी को विकसित नहीं कर सका, वो गुजरात को बदलने वाले मोदी पर राय दे रहा है
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse