पुलित्जर पुरस्कार समिति ने सोमवार (10 अप्रैल) को 101 वें पुलित्जर पुरस्कार की घोषणा कर दी है। द न्यूयॉर्क टाइम्स को सर्वाधिक तीन पुरस्कार मिले हैं। द न्यूयॉर्क डेली न्यूज और प्रोपब्लिका को संयुक्त रूप से समाजसेवी पत्रकारिता के लिए साल 2017 का पुरस्कार दिया गया है। पुलित्जर को अमेरिका का सर्वाधिक सम्मानित पत्रकारिता पुरस्कार माना जाता है।
द डेली न्यूज और प्रोपब्लिका ने न्यूयॉर्क पुलिस विभाग पर एक साझा सीरीज की थी जिसमें दशकों पुराने कानून का दुरुपयोग करके आम लोगों को उनके घरों और कारोबार से हटाया जा रहा था। नीचे देखिए अलग-अलग वर्गों के विजेताओं के नाम-
समाज सेवा-
न्यूयॉर्क डेली न्यूज और प्रोपब्लिका को
रिपोर्टर सारा राइले के माध्यम से पुलिस द्वारा गरीब प्रवासियों से घर और दुकानों से निकालने के दशकों पुराने कानू के दुरुपयोग को सामने लाने के लिए।
ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्टिंग-
ईस्ट बे टाइम्स, ओकलैंड, सीए के स्टाफ को
घोस्ट शिप अग्निकांड के अथक कवरेज के लिए। इस हादसे में 36 लोगों की जान चली गयी थी। इस हादसे से अग्निशमन से जुड़ी व्यवस्था की खामियां उजागर हो गयी थीं।
खोजी पत्रकारिता-
चार्स्टटन गैजेट-मेल, चार्ल्सटन, डब्ल्यूवी के एरिक आयर को
वेस्ट वर्जिनियी में अमेरिका की सर्वाधिक ओवरडोज से होने वाली मौतों की रिपोर्टिंग के लिए। ताकतवर विपक्ष और आलोचनात्मक वैचारिक लेखों की बाढ़ के सामने टिके रहकर साहिसक पत्रकारिकात का उदाहरण।
व्याख्यात्मक रिपोर्टिंग-
इंटरनेशनल कनसार्सियम ऑफ इन्वेस्टिगेशन जर्नलिस्ट, मैकक्लाची एंड मियामी हेराल्ड
छह महाद्वीपों के 300 पत्रकारों की टीम द्वारा विदेशों में टैक्स चोरी के पैसे जमा करने के वैश्विक ढांचे पनामा पेपर्स से जुड़ी स्टोरीज के माध्यम से सामने लाने के लिए। (इंटरनेशनल रिपोर्टिंग वर्ग की प्रविष्टि)
स्थानीय रिपोर्टिंग-
द साल्ट लेक ट्रिब्यून स्टाफ
ब्राइगम यंग यूनिवर्सिटी के यौन उत्पीड़न के पीड़ितों के संग होने वाले क्रूर, दंडात्मक दुर्व्यवहार को सामने लाने के लिए।