नेपाल से गायब रिटायर्ड पाकिस्तानी लेफ्टिनेंट कर्नल उस टीम का हिस्सा था जिसने मार्च 2016 में भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को गिरफ्तार किया था। ये पाकिस्तानी अफसर मोहम्मद हबीब जहीर भारत-नेपाल सीमा के निकट लुंबिनी से गायब हो गया था। गायब पाकिस्तानी अफसर के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि जहीर भारतीय खुफिया एजेंसियों की हिरासत में है। खुफिया एजेंसी के सूत्रों ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि भारतीय खुफिया विभाग जहीर का लंब समय से पीछा कर रहा था। आखिरी बार उसे लुंबिनी में देखा गया था। सूत्रों के अनुसार सोमवार (10 अप्रैल) को पाकिस्तानी कोर् द्वारा कुलभूषण जाधव को मौत की सजा देने के फैसले का जहीर के गायब होने से सीधा संबंध है।
भारतीय खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया, “जहीर पिछले हफ्ते भारत-नेपाल सीमा पर था। वो जाधव का पीछा करने वाली टीम में था। दोनों मामलों में सीधा संबंध है।” अधिकारी के अनुसार, “जहीर के गायब होने की खबर पाकिस्तानी प्रशासन को मिलते ही जाधव को जासूस घोषित कर दिया गया।” अधिकारी के अनुसार पाकिस्तान का मकसद साफ है।