सीएम योगी के जनता दरबार में मची अफरा-तफरी

0
आदित्यनाथ

लखनऊ में बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर अफरा तफरी मच गई। यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, जिसकी वजह से ऐसा हुआ।

बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने जब से यूपी के सीएम की कमान संभाली है। तब से ही योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर जनता दरबार लगाते हैं। हर दिन बड़ी संख्या में लोग अपनी गुहार लेकर सीएम के पास पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़िए :  भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सख्त, फर्जी राशनकार्ड वालों से रिकवरी, भू-माफियाओं के खिलाफ टास्क फोर्स

बुधवार सुबह भी योगी के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर जनता दरबार में गुहार लेकर लोग पहुंचे। लेकिन फरियादियों की भीड़ काफी ज्यादा थी। इस दौरान सीएम आवास गेट पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इनमें से लोगों को व्यवस्थित तरीके से अंदर भेजा जाने लगा। इसी दौरान अंदर जाने को लेकर लोगों में हलचल मच गई। सब लोग अंदर जाने की जल्दी दिखाने लगे। भारी भीड़ होने के चलते सीएम आवास के गेट पर अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया।

इसे भी पढ़िए :  सीएम योगी ने तैयार की अफसरों की हिट लिस्ट, अब चुन-चुन कर होगी कार्रवाई

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोजाना अपने मुख्यमंत्री आवास पर जनता दरबार लगाते हैं, और लोगों की समस्या सुनते हैं। योगी यहां पर आये फरियादियों की समस्या का त्वरित हल करने का निर्देश देते हैं। अभी तक ऐसे कई मामले सामने आये हैं, जहां लोगों की समस्या सुलझी है।

इसे भी पढ़िए :  योगी के मंत्रिमंडल ये हैं इकलौता मुस्लिम चेहरा, जानिए कौन कौन हैं ये