गायब रिटायर्ड पाकिस्तानी सैन्य अफसर ने कराया था जाधव को गिरफ्तार, इस लालच में पहुंचा था नेपाल

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

जहीर पाकिस्तानी सेना से 2014 में रिटायर हुआ था। खबरों के अनुसार वो उसके बाद से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए छिपे तौर पर काम करता था। जहीर ने 2015 में जाधव को अपने परिवारवालों से बात करते हुए सुना और उसके बाद उसका पीछा करने लगा। एक भारतीय अधिकारी ने बताया, “जाधव के पास हुसैन मुबारक पटेल के नाम से जारी भारतीय पासपोर्ट था जिससे वो ईरान में अपना कारोबार करता था। पाकिस्तानियों ने उसे अपने परिवार से मराठी में बात करते सुन लिया। जहीर जाधव का पीछा करने लगा। उन्होंने जाल बिछाया और मार्च 2016 में जाधव को पकड़ लिया गया।”

इसे भी पढ़िए :  सिंगर अभिजीत बोले- जहां दिखें पाकिस्तानी पेड़ से लटका दो

सूत्रों के अनुसार जहीर को नेपाल “एक बड़ी मछली” फंसने का लालच देकर बुलाया गया। जिस आदमी ने जहीर को ये सूचना दी उसने ब्रिटेन के फोन नंबर से उसे “एक जासूस के बारे में” जानकारी दी। उसने जहीर से ओमान में एक-दो बार मुलाकात भी की। जहीर ओमान में दो अप्रैल को पहुंचा और अगले दिन वो काठमांडू पहुंच गया। नेपाल के भैरवा में उसे एक सिम कार्ड दिया गया। उससे कहा गया कि इस सिम कार्ड से वो वांछित व्यक्ति से संपर्क कर सकता है। उसके बाद उसे सीमा के करीब लुंबिनी बुलाया गया जहां से वो गायब हो गया।

इसे भी पढ़िए :  नेपाल सीमा से नटराज की पौने दो करोड़ रुपये की मूर्ति बरामद

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse