नई दिल्लीः 3600 करोड़ के अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद में गिरफ्तार पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के बयान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मुश्किल बढ़ाने वाले हैं । त्यागी ने सीबीआई को साफ कह दिया है कि 3600 करोड़ का सौदा सिर्फ उनकी मर्जी से नहीं हुआ बल्कि पीएमओ को भी खरीदारी की पूरी जानकारी थी। उस समय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे। कहा जा रहा है कि अब सीबीआई इस मामले में पीएमओ में कार्यरत तत्कालीन शीर्ष अफसरों और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है। जिस तरह से मोदी के करीबी आईपीएस राकेश अस्थाना ने अंतरिम डायरेक्टर का चार्ज संभालते ही सीबीआई में चाबी भरी है और कुर्सी पर बैठने के 48 घंटे के भीतर ही पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी को गिरफ्तार करा दिया, उससे मनमोहन सिंह से पूछताछ की बात असंभव नहीं लग रही।
अगले पेज पर पढ़िए- कैसे हुआ था घोटाला
































































