संसद में बोलीं जया बच्चन, गाय को बचा रहे, महिलाओं को बचाने के लिए भी ऐक्शन लें

0
जया बच्च्न
फाइल फोटो

एक बार फिर से राज्य सभा सांसद जया बच्चन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संसद में आक्रामक नजर आईं। उन्होंने संसद में कहा कि महिलाओं की सुरक्षा की तरफ भी ठोस कदम उठाये जाने चाहिये। इससे पहले भी निर्भया घटना पर भी संसद में बोलते हुए बहुत भावुक होकर फूट-फूट कर रोने लगी थी।


जया बच्चन ने कहा, “महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ बड़े कदम उठाने की जरूरत है। आप गायों को बचाने के लिए कदम उठा रहे हैं, लेकिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार कम नहीं हो रहे।” जया ने सरकार से महिला सुरक्षा के लिए युद्धस्तर पर पहल करने की अपील की।

इसे भी पढ़िए :  शरद यादव JDU से किए जा सकते हैं निलंबित !

 

जया ने जब महिलाओं से जुड़ा मुद्दा उठाया तो सदन में कई और सदस्यों ने मेज थपथपा कर उनकी बात का समर्थन भी किया। गुजरे दौर की मशहूर ऐक्ट्रेस जया बच्चन राज्यसभा में समाजवादी पार्टी (एसपी) की तरफ से सांसद हैं। फिल्मी दुनिया से अलग जया अपनी राय बेहद मुखर तरीके से रखने के लिए जानी जाती हैं।

इसे भी पढ़िए :  500-1000 के नोट बंद पर क्या बोला बॉलिवुड, पढ़े खबर