30 साल पहले एक साथ थे जाधव और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर

0
साल

नई दिल्ली : 30 साल पहले एनडीए के 77वें बैच में केंद्रीय राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और कुलभूषण जाधव एक साथ थे। एक साल की पढ़ाई के बाद राठौर आर्मी में चले गए और जाधव ने नेवी जॉइन कर ली। दोनों ने सेना से समय से पहले रिटायरमेंट ले लिया। राठौर ने ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता और साल 2014 में बीजेपी जॉइन कर ली। वहीं जाधव ईरान के चाबहार बंदरगाह में एक बिजनेस शुरू करने चले गए। भारत सरकार का कहना है कि वहीं से जाधव को अगवा कर पाकिस्तान ले जाया गया था।

इसे भी पढ़िए :  सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण

बता दें कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के खिलाफ विध्वंसक गतिविधियां चलाने और जासूसी करने का आरोप लगाया है। वहीं भारत ने इन सभी आरोपों को खारिज किया था। पाकिस्तानी सेना ने ट्वीट कर बताया था कि एक खुफिया ऑपरेशन में जाधव को 3 मार्च को मशकेल (बलूचिस्तान) से गिरफ्तार किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  ममता की अमित शाह को खुली चुनौती, कहा-'बंगाल को टारगेट किया तो नहीं छोड़ेंगे दिल्ली'

जाधव पर पाकिस्तान आर्मी एक्ट के फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल के जरिये मुकदमा चलाया गया और मौत की सजा सुनाई गई। इस सजा को सोमवार को आर्मी चीफ जनरल कमर अहमद बाजवा ने कन्फर्म किया है। यह भी बताया गया कि जाधव पर सभी आरोप साबित हुए हैं। पाकिस्तान का कहना है कि उन्होंने मैजिस्ट्रेट और कोर्ट के सामने कबूल किया कि रॉ ने उन्हें विध्वंसक और जासूसी गतिविधियों को प्लान करने, कोऑर्डिनेट करने और ऑर्गनाइज करने की जिम्मेदारी दी थी।

इसे भी पढ़िए :  चीन और पाक से एक साथ निपटने के लिए तैयार भारतीय सेनाः आर्मी चीफ