‘कबाली’ की कामयाबी पर रजनीकांत ने लिखा फैन्स के लिए लेटर, जानिए क्या कहा

0

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ शानदार प्रदर्शन कर रही है। लोगों को रजनी का काम और फिल्म दोनों ही खूब पसंद आ रही है। फिल्म के हिट होने के बाद रजनी के अपने फैन्स के लिए एक लेटर लिखकर मैसेज दिया है। इस लेटर में उन्होंने बताया कि वह इतने दिनों से कहां थे और लोगों को अभिवादन स्वीकार करने के लिए लोगों के सामने क्यों नहीं आए। दरअसल रजनी पिछले दो महीनों से यूएस में रह रहे थे लेकिन किसी को भी इस बात की पक्की जानकारी नहीं थी कि वह कहां हैं। इस लेटर में रजनी ने उन्हीं सब सवालों के जवाब दिए हैं।

इसे भी पढ़िए :  दंगल देखकर निकले सहवाग ने आमिर को दी सलाह, 'आंसू पोछने के लिए दर्शकों को टिकट के साथ फ्री दें टिश्यू'

65 साल के रजनी ने बताया कि वह इतनी शूटिंग करके थक गए थे और आराम करने के लिए यूएस गए थे। रजनी ने लिखा, ‘मैं शंकर की बड़े बजट की फिल्म 2.0 के लिए लगातार शूटिंग कर रहा था और इसके साथ ही रंजीत की कबाली के लिए भी मलेशिया जाना पड़ता था। इस वजह से मैं शारीरिक और मानसिक तौर पर पूरी तरह से टूट गया था। मुझे रिकवर होने के लिए आराम की जरूरत थी। इस वजह से मैं दो महीने के लिए यूएस में छुट्टियां मनाने के लिए गया था। मेरे साथ मेरी बेटी एश्वर्या और दामाद धनुष भी थे। इसके साथ ही मैंने वहां मेडिकल चेकअप भी करवाया।’

इसे भी पढ़िए :  सलमान खान के बयान पर बवाल, खुद को बताया था रेप की शिकार महिला

रजनी ने आगे लिखा, ‘घर वापस आकर मुझे अच्छा लग रहा है। कबाली की सक्सेस के बारे में सुनकर मुझे काफी खुशी हो रही है। इसके लिए मैं अपने दोस्त थानू, डायरेक्टर रंजीत और पूरी टीम का शुक्रिया करता हूं। मैं अपने फैन्स, मीडिया, थियेटर मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटरों का भी शुक्रिया करता हूं।’

इसे भी पढ़िए :  मनसे की गुंडागर्दी, 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज़ पर तोड़फोड़ की धमकी

cats-1-1

cats-58