पढ़िए: अमेरिकी न्यूज चैनल ने रंजनीकांत को ऐसा क्या कह दिया कि लोगों ने उसकी क्लास ले ली

0

अमेरिका का प्रमुख न्यूज चैनलों में से एक सीएनएन ने आज ट्वीट कर कहा कि रजनीकांत बॉलीवुड के सुपरस्टार है। बस फिर क्या था लगे लोग सोशल मीडिया पर उसकी क्लास लेने। अब भई रजनीकांत के फैन तो हर जगह और हर देश के हैं। इस ट्वीट के कुछ ही देर बाद लोगों ने इस पर रिएक्शन की बाढ़ सा ला दिया।
आइए जरा देखते हैं सीएनएन ने क्या ट्वीट किया और उसपर ट्विटरधारियों ने कैसे कैसे रिएशन दिए।

इसे भी पढ़िए :  इस फैन का खुला भाग्य, टेनिस प्लेयर के साथ जाएगा डेट पर

https://twitter.com/gauravsabnis/status/757856846258380801?ref_src=twsrc%5Etfw

इसे भी पढ़िए :  ट्विटर यूजर पर भड़की सुषमा स्वराज, कहा- तुम्हें और तुम्हारी पत्नी को 'मैं सस्पेंड कर देती'