शशिकला के भतीजे पर घूस देने का केस दर्ज, AIADMK का सिंबल पाने के लिए 60 करोड़ का सौदा

0
शशिकला

AIADMK के महासचिव शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनकरन की मुश्किलें बढ़ गई है, क्योंकि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने AIADMK के चुनाव चिह्न ‘दो पत्ती के निशान’ के लिए चुनाव आयोग को रिश्वत देने के प्रयास के मामले उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। रविवार की रात दिल्ली के हयात होटल से सुकेच चंद्रशेखर नामक कथित शख्स की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता देवेंद्र पठान ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

दरअसल, दिनाकरण को सुकेश चंदर नाम के शख्स  ने कहा था कि 60 करोड़ रुपये देने पर AIADMK का चुनाव चिह्न शशिकला कैंप को मिल जाएगा। वे आरोपी के साथ लगातार संपर्क में थे और उन्हेंर जांच के दौरान पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। यह चुनाव चिह्न चुनाव आयोग ने पिछले महीने जब्तश कर लिया था। दिनाकरण शशिकला कैंप से हैं।

इसे भी पढ़िए :  अब मेरठ में PNB के ATM से निकला 2000 का चूरन वाला नोट!

पुलिस इस मामले में एक दलाल सुकेश चंद्रशेखर का नाम सामने आने के बाद गंभीर हुई थी, जिसे बाद में रविवार रात को होटल हयात से गिरफ्तार कर लिया गया। दिनाकरण के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद राज्ये में राजनीतिक पारा जरूर बढ़ गया है। दिनाकरण के विरोधी इसका फायदा उठाने की भी पूरी कोशिश कर रहे हैं। वह अब दिनाकरण के इस्तीKफे की मांग भी कर सकते हें।

इसे भी पढ़िए :  शशिकला बनेंगी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री, 8 या 9 फरवरी को लेंगी शपथ!

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता दीपेन्द्र पठान ने चंद्रशेखर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने बताया कि चंद्रशेखर के पास से 1.3 करोड़ रुपये मिले हैं। खबरों के अनुसार चंद्रशेखर की योजना इस पैसे को चुनाव आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने की थी। कुल 50 करोड़ रुपये रिश्वत के तौर पर दिया जाना था। गौरतलब है कि AIADMK के शशिकला धड़े को टोपी चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। बता दें कि चुनाव आयोग ने शशिकला और ओ पन्नीरसेल्वम धड़े में विवाद के कारण AIADMK का चुनाव चिह्न जब्त कर लिया था।

इसे भी पढ़िए :  पलानीसामी बने तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री, 30 मंत्रियों के साथ ली शपथ

पेशे से वकील शख्स की तलाश में है पुलिस

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 120-बी, 170 और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस इस केस में एक और शख्स को तलाश रही है, जो पेशे से वकील है। दरअसल यहीं शख्स दिनाकरन और सुकेश के संपर्क में था। दिल्ली पुलिस इससे पहले भी सुकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी है।