अरूणाचल को लेकर चीन की नई चाल, अपने नक्शे में बदले 6 जगहों के नाम

0
फोटो साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पेइचिंग : भारत द्वारा बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश की यात्रा की इजाजत से भड़के चीन ने अपने नक्शे में अरुणाचल के 6 जगहों के नाम बदल दिए है। भारत को उकसाने वाले इस कदम को चीन ने ‘वैध’ ठहराया है। बता दें कि चीन ने दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा का भारी विरोध किया था। इस बीच कांग्रेस ने चीन द्वारा अरुणाचल के 6 जगहों के नाम बदलने की घोषणा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सूरजेवाला ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को इस मामले पर पेइचिंग में कड़ा विरोध दर्ज कराना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  जिन वजहों से एनडीटीवी पर लगा बैन, उनपर अभी भी लगा है प्रश्नचिन्ह

चीन की सरकारी मीडिया ने यहां कहा कि इस कदम का उद्देश्य अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे की पुष्टि करना है। चीन अरुणाचल प्रदेश को ‘दक्षिणी तिब्बत’ बताता है। हालांकि भारत इसका विरोध करता रहा है। चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने एक लेख में कहा, ‘चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने घोषणा की कि उसने केंद्रीय सरकार के नियमों के अनुरूप 14 अप्रैल को ‘दक्षिण तिब्बत’ की 6 जगहों के नाम चीनी, तिब्बती और रोमन वर्णों में मानकीकृत कर दिए हैं, जिन्हें भारत ‘अरुणाचल प्रदेश’ कहता है।’ चीन ने 6 जगहों का आधिकारिक नाम वोग्यैनलिंग, मिला री, क्वाइदेनगार्बो री, मेनक्यूका, बूमो ला और नामाकापुब री रखा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कंग ने मीडिया को जानकारी देते हुये कहा कि अरुणाचल प्रदेश में छह स्थानों के चीनी नामों का मानकीकरण ‘वैध’ कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि दलाई लामा की गतिविधियां भारत सरकार की चीन को लेकर की प्रतिबद्धता के खिलाफ है।

इसे भी पढ़िए :  ‘चप्पलमार सांसद’ के समर्थन में आई शिवसेना, संसद में पूछा –कपिल पर क्यों नहीं हुई कार्यवाई

अगले पेज पर पढ़िए- नाम बदलने के बारे में क्या कहता है चीन

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse