नई दिल्ली : अजान पर अपने ट्वीट के बाद लगातार आलोचना का शिकार हो रहे सोनू निगम ने मौलवी के फतवे की चुनौती स्वीकार करते हुए सिर मुंड़़वा लिया लेकिन मौलवी 10 लाख रुपये देने को फिलहाल तैयार नहीं हैं। गौरतलब है कि मुस्लिम नेता और पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद शाह आतेफ अली कादरी ने मंगलवार को फतवा करते हुए बॉलिवुड गायक सोनू निगम का सिर मूंड़ने वाले के लिये 10 लाख रुपये बतौर इनाम की पेशकश रखी थी।
इसी के जवाब में सोनू ने बुधवार को एक ट्वीट किया- ‘आज दोपहर 2 बजे आलिम मेरे घर आकर मेरा सिर मूंड़ेगा। मौलवी अपने 10 लाख रुपये तैयार रखना।’ उन्होंने ट्वीट करके प्रेस को भी 2 बजे बुलाया था। निगम का सिर मूंड़ने वाले उनके हेयर ड्रेसर आलिम हाकिम ने अपना काम करने के बाद कहा कि अगर मौलवी के पास 10 लाख रुपये हैं तो वह उन्हें दे दें। वह उन पैसों को चैरिटी में दान कर देंगे।
मुस्लिम नेता और पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद शाह आतेफ अली कादरी ने मंगलवार को बॉलिवुड के मशहूर गायक सोनू निगम के द्वारा अजान पर की गई टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ फतवा जारी किया है।
इस बारे में जब मौलवी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सोनू निगम ने सभी शर्तें पूरी नहीं की हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने 3 चुनौतियां दी थीं जिनमें से 2 अभी बाकी हैं। हम 10 लाख रुपये तभी देंगे जब वह फटे हुए जूतों की माला पहनकर देश भर में घूमेंगे।’
Sonu Nigam has not done all the things I asked for, two out of the three things remain unfulfilled: Syed Sha Atef Ali Al Quaderi on fatwa pic.twitter.com/ONUmrPCHzi
— ANI (@ANI_news) April 19, 2017
दूसरी तरफ, बुधवार को ही सोनू निगम पर उनके ट्वीट को लेकर CJM पानीपत में IPC की धारा 294, 295, 295A, 296, 500, 501 के तहत शिकायत दर्ज की जा चुकी है।
अगले पेज पर पढ़िए क्या है पूरा मामला