प्रधानमंत्री विकास की रणनीति के लिए नीति आयोग के साथ करेंगे बैठक

0

दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 वर्षीय दृष्टिकोण दस्तावेज के मामले में हुई प्रगति की समीक्षा के लिये 28 जुलाई को नीति आयोग के साथ बैठक करेंगे। साथ ही विकास रणनीति पर अपने विचारों को भी साझा करेंगे। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री दृष्टिकोण दस्तावेज पर गुरूवार को नीति आयोग के साथ बैठक करेंगे। बैठक में आयोग इस संदर्भ में अब तक हुई प्रगति पर प्रस्तुती देंगा। प्रधानमंत्री भी दस्तावेज पर अपने विचार साझा करेंगे।’’ आयोग को वित्त वर्ष 2017-18 से शुरू 15 साल के लिये दृष्टिकोण दस्तावेज तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। यह पिछले छह दशक से जारी पांच वर्षीय योजना व्यवस्था का स्थान लेगा। उसने कहा, ‘‘उससे पहले, नीति आयोग दृष्टिकोण रणनीति तथा कार्ययोजना दस्तावेज पर चर्चा के लिये राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ विचार-विमर्श करेगा।’’ इसमें राज्यों को शामिल करने की आवश्यकता है क्योंकि उन्हें भी अपने 15 वर्षीय दृष्टिकोण पत्र पर काम करना होगा। इससे केंद्र को देश में विकास के लिये रूपरेखा तैयार करने में मदद मिलेगी। दृष्टिकोण दस्तावेज को साल के अंत तक अंतिम रूप दिये जाने की संभावना है।

इसे भी पढ़िए :  शांतिपूर्ण तरीके से दक्षिण चीन सागर विवाद का निपटारा हो: भारत