शाहिद कपूर को अपनी बेटी मीशा से हैं ये उम्मीदें…वीडियो में दिखी बाप-बेटी की परफेक्ट ट्यूनिंग

0
शाहिद कपूर

शाहिद कपूर ने कुछ दिनों पहले ही अंतर्राष्ट्रीय डांस डे के अवसर पर अपनी बेटी मीशा कपूर के साथ एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में बाप बेटी की जोड़ी डांस कर रही है। यह वीडियो सोशल साइट्स पर भी वायरल हो रहा है और लोग भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं ।आपको बता कि मंगलवार को रंगून स्टार शाहिद कपूर बच्चों की शिक्षा को लेकर यूनिसेफ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में शाहिद बोले- मेरी भी एक बच्ची हुई है और मैं ये जानता हूं कि पैरेंट्स के लिए यह बात कितनी मायने रखती है कि उनके बच्चे को सही और बेहतर शिक्षा मिले। यह एक अच्छी पहल है।

इसे भी पढ़िए :  देखिए, फ़्रांस में आतंकी के साथ एनकाउंटर का पहला वीडियो

जब शाहिद कपूर से पूछा गया कि वो मीशा के बड़े होने पर क्या अपेक्षा करते हैं कि वो एक्टर बनेगी या डांसर?  जबाव देते हुए शाहिद ने कहा – जब मैं छोटा था तब मेरे पैरेंट्स ने मुझसे कहा था कि बेटा तुम जो करना चाहते हो वो करो, उनकी तरफ से मुझपर किसी तरह की बंदिशे या अपेक्षाएं नहीं थीं। यह महत्वपूर्ण है कि पैरेंट्स को इस बात का अहसास हो कि उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया है। लेकिन एक प्वाइंट तक आपका उनपर अधिकार है और उसके बाद उन्हें अपनी जिंदगी जीने का अधिकार है।

इसे भी पढ़िए :  शूटिंग के दौरान बॉडीगार्ड्स की इस हरकत पर संजय दत्त हुए लाल, मांगनी पड़ी माफी

शाहिद ने कहा-  उनकी बेटी मीशा इस समय आठ महीने की हो चुकी है। वो अभी बहुत बहुत छोटी है लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि उसे जो करना अच्छा लगता है उसे करते हुए बड़े हो। वो जो भी करना चाहती है, मैं उम्मीद करता हूं कि उसके साथ खड़ा रहूंगा, हर प्रयासों में उसका समर्थन करुंगा और उसे जितना प्यार हो सकता है वो दूंगा। मैं अपेक्षा करता हूं कि वो जिंदगी में जो पाना चाहती है उसके लिए कड़ी मेहनत करेगी।

इसे भी पढ़िए :  'हुई मुद्दत कि ग़ालिब मर गया पर याद आता है' - ग़ालिब के जन्मदिन पर विशेष

साथ ही शाहिद ने कहा कि पैरेंट्स को अपने बच्चों पर अपनी इच्छाओ के लिए उनपर दबाव नहीं डालना चाहिए। उन्होंने कहा- लेकिन एक पैरेंट के तौर पर हमें उनका समर्थन करना चाहिए। उन्हें प्यार देना चाहिए और आगे बढने के लिए प्रेरित करना चाहिए। कई बार अपनी अपेक्षाओं की वजह से पैरेंट्स बच्चों पर दबाव डालते हैं जो गलत है

#worlddanceday #havefeetwilldance #mj dance is in your blood.

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on