NEET परिक्षा में उड़ीं कानून की धज्जियां, मंगलसूत्र और बालियों के साथ उतरवाए छात्राओं के अंडरगारमेंट्स

0
एनईईटी
file photo

रविवार को देशभर में NEET की परीक्षा हुई। जहां छात्रों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।कई छात्र को इन सख्त नियमों के चलते परीक्षा से ही वंचित रह गए। दरअसल इस परीक्षा नें महिलाओं के लिए ज्वैलरी, हाई हील के सैंडल, और गैजेट्स को लेजाने पर पाबंदी दी, वहीं पुरूषों के लिए भी जूते, कुर्ता-पयजामा, मोबाइल और दूसरे तकनीकी उपकरणों के इस्तेमाल पर मनाही थी। लेकिन जिन छात्रों ने NEET की गाइडलाइंस को नहीं माना, उन्हें काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

हद तो तब हो गई जब केरल के कन्नुर में राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) की परीक्षा देने आई छात्राओं से कथित तौर पर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के दौरान अंडरगारमेंट उतरवाने का मामला सामना आया। लड़की का अाराेप है कि परीक्षा में बैठने से पहले उससे उसके अंडरगारमेंट उतरवाए गए। परीक्षा के बाद उसने यह बात अपनी मां काे बताई। लड़की की मां ने कहा, मेरी बेटी परीक्षा केंद्र के अंदर गई और फिर लौटकर उसने अपने अंडरगारमेंट मुझे दिए। ऐसी फजीहत के बाद लड़कियों के सही तरीके से परीक्षा दे पाने पर सवाल उठे। इसी तरह एक अन्य महिला परीक्षार्थी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने जीन्स पहन रखी थी, जिसमें पॉकेट और मेटल के बटन थे, जिसे हटाने को कहा गया। इसके बाद उन्हें परीक्षा केंद्र से 3 किमी दूर जाकर उसके लिए नई ड्रेस लेकर आना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  भारत एयरफोर्स के लिए खरीदेगा 200 लड़ाकू विमान, शर्त- भारत में करो निर्माण

इस पूरी घटना के बाद राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है। कांग्रेस पार्टी की महिला इकाई अध्यक्ष बिंदु कृष्णा ने घटना की निंदा की, और कहा कि परीक्षा केंद्र में अगर इस तरह का बर्ताव होगा, तो ही छात्राएं मन लगाकर परीक्षा नहीं दे पाई होगी।

इसे भी पढ़िए :  बड़ा खुलासा: NEET परीक्षा में एडमिट कार्ड पर उत्तर लिखकर... ऐसे चलता है नकल का खेल

आपको बता दें कि रविवार को लगभग 104 शहरों में सीबीएसई ने NEET की परीक्षा आयोजित की थी, इस दौरान कुल 11 लाख लोगों ने परीक्षा दी थी। बता दें कि (NEET) देशभर के 1,900 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित हुई हैं। सूरत में   परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आई शीतल जैन ने बताया कि उसकी टीशर्ट की लंबी बांह को कैंची से काट दिया गया। स्लीवलेस में परीक्षा देनी पड़ी। नथनी, ईयरिंग, माला और साइड के बटन तक निकलवा लिए गए।

इसे भी पढ़िए :  मंत्रिमंडल विस्तार को मायावती ने बताया 'चुनावी नाटकबाजी'