पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में केरल के एक शख्स की मौत के मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही हत्या की थी। जिसमें उसके साथ अरुण कमलसनन नाम का एक दोस्त भी शामिल था। 34 वर्षीय सैम की अक्टूबर में सायनाइड से हुई है।
सैम अपनी बीवी सोफिया और बेटे के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहता था। सैम पर जुलाई में हुए हमले की शिनाख्त के दौरान शक हुआ कि उसकी हत्या हुई है। जिसके लिए जासूस सोफिया और कमलसनन के फोन कॉल्स को इंटरसेप्ट कर रहे थे। इसके बाद सारा सच सामने आया। दोनों को गिरफ्तार कर 13 फरवरी तक के लिए कस्टडी में भेज दिया गया है।
सैम और सोफिया बचपन के दोस्ते थे। दोनों चर्च में प्रार्थना में साथ गाते थे। सोफिया के पिता सेना में थे। उसने इलेक्ट्रॉनिक्स में एमएससी किया। कॉलेज में उसकी कमलसनन से मुलाकात हुई। 2008 में सैम और सोफिया ने शादी कर ली।
सैम के पिता ने बाते कि वो इस रिश्ते के खिलाफ थे लेकिन सोफिया की खुदखुशी की दहमकी के बाद वो इस शादी के लिए राज़ी हो गए। सोफिया सैम से पहले ही ऑस्ट्रेलिया चली गयी थी, सैम 2013 में ऑस्ट्रेलिया में गया। वहीं कमलसनन 2008 से मेलबर्न में रह रहा था। वह शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है।
सोफिया के पकड़ जाने के बारे में सैम के पिता ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं था कि वह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में है। सैम की मौत के बाद वह शनिवार को फोन करती थी। उसने कभी नहीं लगने दिया कि वह इस मामले में शामिल थी।
सैम के पिता अब अपने पोते की कस्टडी लेना चाहते हैं। उनका कहना है, ”हम पोते की कस्टडी चाहते हैं लेकिन हमारे पास ऑस्ट्रेलिया में कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए सॉर्स नहीं है।