पहले रेप किया, फिर राजीनामा ना करने पर काट दी हाथ की अंगुलियां

0

टीकमगढ़:भाषा: जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर लुहरगुंवा गांव में रेप के एक 45 वर्षीय आरोपी ने पीड़ित महिला के एक हाथ की उंगलियों को इसलिये काट डाला क्योंकि उस महिला ने रेप के मामले में उससे राजीनामा करने से इनकार कर दिया। जेरौन थाना प्रभारी पी.एन. साहू ने बताया कि आरोपी कुंवरलाल को सोमवार की रात को टीकमगढ़ में गिरफ्तार किया गया है, जबकि इस मामले में फरार अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को 27 वर्षीय पीड़ित महिला यहां पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल के सामने पेश हुई और अपने दायें हाथ की कटी हुई दोनों उगलियां दिखाईं ।

इसे भी पढ़िए :  हाजी अली दरगाह के मुख्य हिस्से में हुआ महिलाओं का प्रवेश

इसे भी पढ़िए-जिस्मफरोशी से रोज कमाती थी 10 लाख रुपये !

साहू ने पीड़िता की शिकायत के हवाले से बताया कि अक्तूबर 2014 में कुंवरलाल ने गॉव में महिला के साथ रेप किया था। इसके बाद जेरौन थाने में प्रकरण पंजीबद्घ किया गया था, और मामला न्यायालय में विचाराधीन है।उन्होंने बताया कि आवेदन में पीडिता ने कहा कि कुंवरलाल पिछले महीने ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ और उसके बाद से ही वह महिला और उसके परिजनों पर प्रकरण में समझौता करने के लिये दबाव डाल रहा था तथा ऐसा न करने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहा था।।

इसे भी पढ़िए :  नोएडाः एक्सिस बैंक की शाखा में छापा, मिले बीस फर्जी खाते, जमा हुई थी 60 करोड़ से ज्यादा की रकम

इसे भी पढ़िए-सरकार ने हमें लावारिस छोड़ दिया है – J&K पुलिस

महिला ने जेरौन थाना पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुये कहा कि धमकाने की लिखित शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कुंवरलाल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। नतीजतन उसने रविवार को अपने दो साथियों महेन्द्र यादव, और बृगभान यादव के साथ मिलकर उसके साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी दो उंगलियां भी काट दीं।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व केंद्रीय मंत्री व सपा नेता अशोक प्रधान पर रेप का केस दर्ज