प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने गुजरात दौरे की शुरुआत सौराष्ट्र-नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना (SAUNI) के पहले चरण के उद्घाटन के साथ की और इसके बाद जनसभा को संबोधित किया। यह प्रॉजेक्ट सूखे से जूझने वाले सौराष्ट्र को पानी की निर्बाध आपूर्ति करेगा। मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद गुजरात में आज पहली रैली कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में राजनीतिक उठापठक देखने वाले मोदी के गृह राज्य में यह रैली काफी अहम है। वहीं पीएम ने कहा कि जब वे दिल्ली पहुंचे तो गुजरात में मिली सीख ने उनकी मदद की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के जामनगर में आजी बांध पर स्थित SAUNI प्रोजेक्ट के पहले फेज का उद्घाटन किया और इसके बाद जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि जब वे दिल्ली पहुंचे तो गुजरात में मिली सीख ने उनकी मदद की।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जब मैंने लोगों को बताया कि पानी सबसे महत्वपूर्ण है तो लोगों ने मेरी बात नहीं मानी। लेकिन मैं अपनी बात पर कायम रहा।’ उन्होंने इस कार्यक्रम में बुलाने के लिए गुजरात सरकार का शुक्रिया भी अदा किया। SAUNI योजना से सौराष्ट्र के 116 छोटे बड़ें जलाशयों को भरा जाएगा। माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट से आने वाले कई सालों तक सौराष्ट्र में पानी की समस्या नहीं होगी।
दो साल बाद प्रधानमंत्री के सौराष्ट्र दौरे के कई राजनीतिक मायने भी है। सौराष्ट्र इलाका पिछले साल हुए पाटीदार आंदोलन का गढ़ रहा था। पहले पाटीदार आंदोलन और उसके बाद उना में दलितों के साथ हुई घटना ने राज्य में बीजेपी को झटका दिया है।
वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इसे पीएम मोटी का चुनावी स्टंट बता ही है। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि ये सब पीएम मोदी की चुनावी चाल है।