पिता बने हरभजन सिंह, गीता बसरा ने लंदन में दिया बेटी को जन्म

0

दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के घर खुशियों की सौगात आई है। हरभजन सिंह पिता बन गए हैं। बुधवार यानी 27 जुलाई को भज्जी की पत्नी गीता बसरा ने लंदन के अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया है।

इसे भी पढ़िए :  ...तो कप्तान कोहली के चलते कोच कुंबले की होगी छुट्टी? जानें कौन हो सकता है नया कोच

इस खबर की पुष्टि हरभजन की मम्मी ने एक हिंदी अखबार से बातचीत के दौरान की। हालांकि अभी तक भज्जी और उनकी पत्नी गीता बसरा ने अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है। उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।

इसे भी पढ़िए :  भज्जी की कांग्रेस में एंट्री! जालंधर से लड़ सकते हैं चुनाव

हालांकि अखबार खबर के मुताबिक माँ और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं। हरभजन फिलहाल अपनी पत्नी और बेटी के पास लंदन में हैं।

इसे भी पढ़िए :  बाप ने बेटी के साथ किया रोंगटे खड़े कर देने वाला बर्ताव, पूरी घटना को किया फ़ेसबुक पर लाइव

हरभजन और गीता की शादी 29 अक्टूबर 2015 को जलंधर में हुई थी। जून में गीता बसरा की ‘गोदभराई’ भी बड़े धूमधाम से हुई थी।