पिता बने हरभजन सिंह, गीता बसरा ने लंदन में दिया बेटी को जन्म

0

दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के घर खुशियों की सौगात आई है। हरभजन सिंह पिता बन गए हैं। बुधवार यानी 27 जुलाई को भज्जी की पत्नी गीता बसरा ने लंदन के अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया है।

इसे भी पढ़िए :  IND VS ENG : धोनी ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

इस खबर की पुष्टि हरभजन की मम्मी ने एक हिंदी अखबार से बातचीत के दौरान की। हालांकि अभी तक भज्जी और उनकी पत्नी गीता बसरा ने अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है। उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।

इसे भी पढ़िए :  'Zee News ' पर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा, कहा- 'ज़ी फालतू न्यूज़' होना चाहिए आपके नेटवर्क का नाम

हालांकि अखबार खबर के मुताबिक माँ और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं। हरभजन फिलहाल अपनी पत्नी और बेटी के पास लंदन में हैं।

इसे भी पढ़िए :  बाबा रामदेव ने हरभजन सिंह से लड़ाया पंजा, भज्जी को कंधे पर उठाकर बाबा बोले- मैं फक्कड़ आदमी हूं

हरभजन और गीता की शादी 29 अक्टूबर 2015 को जलंधर में हुई थी। जून में गीता बसरा की ‘गोदभराई’ भी बड़े धूमधाम से हुई थी।