संसद के मानसून सत्र में गुरुवार के दिन की शुरुआत जहां हंगामे के साथ हुई, वहीं दोपहर बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र और प्रधानमंत्री दोनों को घेरा। राहुल ने कहा कि वह पीएम मोदी को उनका महंगाई पर किया गया वादा याद दिलाने चाहते हैं।
राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं बस प्रधानमंत्री को उनका वादा याद दिलाना चाहता हूं। लगता है वह देश से जनता से महंगाई को लेकर किया गया अपना वादा भूल गए हैं।’
लोकसभा में राहुल गांधी का भाषण-
– पीएम को उनके वादे याद दिलाना चाहता हूं
– पीएम ने महंगाई रोकने का वादा किया था
– एनडीए के जश्न में महंगाई की बात नहीं हुई
– महंगाई पर अपने वादे भूल गए पीएम मोदी
– 2014 की तुलना में टमाटर के दाम 300 फीसदी बढ़े
– महंगाई के बारे में झूठे वादे नहीं किए जा सकते
– अरहर दाल 75 से 180 रुपये प्रति किलो की हुई
– पीएम मोदी ने खुद को चौकीदार बनाने की बात कही थी
– दाल की चोरी हो रही है, चौकीदार चुप है
– हमारे समय में एमएसपी और बाजार भाव में 30 रुपये का फर्क था, अब यह अंतर बहुत ज्यादा 130 रुपये का हो गया है
– अरहर मोदी, अरहर मोदी, अरहर मोदी
– बड़े-बड़े उद्योगपतियों को पैसा दिया लेकिन किसानों को कितना दिया?
– आप जो वादे करना चाहते हैं करिए, प्रेस कांफ्रेंस करिए, इस सदन को वो तारीख दे दीजिए, जब मार्केट में दाल और टमाटर के दाम कम हो जाएंगे
– आप जो वादे करना चाहते हैं करिए, प्रेस कांफ्रेंस करिए, इस सदन को वो तारीख दे दीजिए, जब मार्केट में दाल और टमाटर के दाम कम हो जाएंगे