बीजेपी समर्थकों ने मोदी के मुखौटे पहनकर दिल्ली की सड़कों पर किया नोटबंदी का समर्थन

0
नोटबंदी

एक तरफ संसद में विपक्ष पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले की जमकर निंदा कर रहा है। वहीं हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया जब दिल्ली के प्रतिष्ठित इलाके सिविल लाइंस में सैकड़ों लोग नोटबंदी के समर्थन में मोदी का मुखौटा लगाए सड़कों पर उतार आए। ‘यूथ अंगेस्ट ब्लैक मनी’ के नाम से निकाले गए इस मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास तक निकाला गया।

इसे भी पढ़िए :  स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर बने शौचालय में चल रही है किराने की दुकान

मार्च में मौजूद 5 लोग राहुल गांधी, ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल का मुखौटा लगा विरोध दर्ज करा रहे थे, वहीं अन्य लोगों ने हाथों में तिरंगा लिया हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान, सुसाइड लेटर में पीएम मोदी से कहा- हमारे घर आकर करें 'मन की बात'

गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से ही पूरा विपक्ष एकजुट होकर सरकार के फैसले के विरोध में सड़क से संसद तक उतरा है। केजरीवाल और ममता बनर्जी ने तो फैसले को वापिस लेने की बात भी कही थी हालांकि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साफ कर दिया था कि यह फैसला वापिस नहीं लिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  JNU के लापता छात्र नजीब की सूचना देने वाले को मिलेगा 10 लाख रुपये का इनाम