लड़कियों ने बनाई बजाज की सबसे शक्तिशाली बाइक, खूबियां जानकर चौंक जाएगें

0
बजाज

भारत में बजाज मोटर्स 15 साल बाद एक बार फिर स्पोर्ट्स बाइक लेकर आ रहा है। इस बाइक की खास बात ये है इसको सिर्फ महिलाओं ने बनाया हैं। बजाज की इस ताकतवप बाइक का नाम डोमिनर हैं जो कि बहुत जल्द मार्केट में आ दिखने लगेगी।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस विधायक मोटर साईकिल से विधानसभा पहुंचे जाने क्यों

बजाज की यह अब तक की सबसे पावरफुल बाइक होगी। डोमिनर की क्षमता 373 सीसी होगी। जो कि 34.5 बीएचपी की पावर देगा। डोमिनार का इंजन ट्रिपल स्पार्क टेक्नॉलॉजी पर काम करेगा। इसमें 6 स्पीड गियर होंगे। डोमिनर को BSIV मानक के हिसाब से तैयार किया गया है। डोमिनार को पहले साल 2014 के ऑटो एक्सपो में पल्सर सीएस 400 के नाम से प्रदर्शित किया था। लेकिन अब यह डोमिनार 400 के नाम से लॉन्च होने होगी।

इसे भी पढ़िए :  सोने की चमक फीकी पड़ी, 30000 से नीचे आए दाम

बजाज डोमिनर 400 दिसंबर में भारत में लॉन्च होगी। कंपनी ने भारत में स्थित चाकन प्लांट में इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। डोमिनर का मुकाबला रॉयल एनफील्ड, महिंद्र मोजो और बीएमडब्ल्यू की G 310 से है। डोमिनर की इस बाइक की कीमत 1.5 लाख से 1.6 लाख की हैं।

इसे भी पढ़िए :  मनरेगा के तहत केंद्र ने जारी किए इस साल 28,022 करोड़ रुपए