जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी हमला, 3 जवान शहीद, 1 शहीद के शव के साथ हैवानियत

0
मोहाली टेस्ट

भारत और पाक के संबंध लगातार बिगड़ते जा रहे हैं जिसके बाद जम्‍मू कश्मीर में सीमा पर जारी गोलाबारी के बीच एक बार फिर दुखद घटना सामने आ रही है। जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में भारतीय सेना के 3 जवान शहीद हो गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट ने कहा- क्यों ना शहाबुद्दीन के सारे केस दिल्ली ट्रांसफर कर दिए जाएं

पाक के इस हमले के साथ ही पाकिस्तान की दरीदंगी का चेहरा एक बार फिर सामने आया जब एक भारतीय जवान के साथ बेअदबी की खबर मिली। बताया गया है यह करतूत पाकिस्तान की बार्डर एक्‍शन टीम यानि बैट के जवानों द्वारा की गई है जो पहले भी इस तरह की हरकतों के लिए कुख्यात रहे हैं। बताया जा रहा है कि वारदात आज सुबह की है, जब भारतीय सेना के जवान माछिल सेक्टर में एलओसी पर पेट्रोलिंग कर रहे थे इसी दौरान पाकिस्तान की बार्डर एक्‍शन टीम के जवानों ने घात लगाकर टीम पर हमला कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  इमिग्रेशन ऑफिसर पर मणिपुरी लड़की से नस्लभेदी टिप्पणी का आरोप, सुषमा स्वराज ने मांगी माफी

हमले में तीन जवान शहीद हो गए। इनमें से एक जवान के शव के साथ बैट के सिपाहियों ने बर्बरता की हरकत को अंजाम दिया। हालांकि बाद में तीनों जवानों के शवों को बरामद कर लिया गया। इस घटना के बाद से भारतीय जवानों में जबरदस्त आक्रोश है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: PM मोदी ने विपक्ष से की अपील, कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ 'धर्मयुद्ध' में सबका सहयोग जरूरी