विवादित साध्वी ठाकुर ने पहली बार कबूला गोलीकांड का सच

0
साध्वी ठाकुर

साध्वी ठाकुर ने डीजे पर <a href=”http://hindi.cobrapost.com/state/haryana-hindu-mahasabha-leader-sadhvi-deva-thakur-firing-in-marriage-kills-one-woman/39444″>फायरिंग</a> के कारण का सच पहली बार कबूला है। साध्वी ठाकुर इस कारण जैल में रही थी। वहीं, साध्वी ने डीजे पर फायरिंग के दौरान बनाई गई वीडियो की गहनता से जांच कर लड़का पक्ष पर भी केस दर्ज करने को कहा है। हालांकि लिखित में शिकायत नहीं दी।

कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में पुलिस टीम के साथ सोमवार दोपहर मेडिकल करवाने पहुंची साध्वी ठाकुर ने बताया कि रिंग सेरेमनी में लड़के वालों की ओर से भी दो-तीन लोगों ने हवाई फायरिंग की थी, हथियार भी लड़के वालों के ही थे। मामले में पुलिस या पीड़ित परिवार को साध्वी ठाकुर व उसके सुरक्षाकर्मी दोषी लग रहे हैं, तो पुलिस को लड़के के परिवार वाले, जो भी फायरिंग कर रहे थे, उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। रिंग सेरेमनी में गोली के छर्रे लगने से महिला की मौत के मामले में आरोपी साध्वी देवा ठाकुर को पुलिस सोमवार को रिमांड के दौरान रिकवरी के लिए जिले में कई स्थानों पर लेकर पहुंची। टीम ने साध्वी द्वारा बताए ठिकानों पर गहनता से जांच की। लेकिन देर रात तक पुलिस किसी प्रकार की रिकवरी करने में कामयाब नहीं हो पाई।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: PM मोदी ने विपक्ष से की अपील, कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ 'धर्मयुद्ध' में सबका सहयोग जरूरी

थाना शहर प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि सोमवार को साध्वी ठाकुर से थाने में दोपहर तक गहनता से पूछताछ की। लेकिन साध्वी ठाकुर ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी। दोपहर करीब तीन बजे कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में साध्वी का रुटीन मेडिकल चेकअप करवाने के बाद टीम उसे असंध क्षेत्र के कई गांवों में लेकर गई। जहां सालवन व अन्य कई ठिकानों पर छापेमारी के बाद भी किसी प्रकार की रिकवरी नहीं हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि यदि उक्त पांच दिन के रिमांड के दौरान किसी प्रकार की रिकवरी नहीं हो पाई तो पुलिस अदालत में दोबारा साध्वी के रिमांड की मांग करेगी।

इसे भी पढ़िए :  सुनामी पीड़ितों की मदद के लिए आया पैसा कहां गया ? सरकार को देना होगा 524 करोड़ का हिसाब

साध्वी देवा ठाकुर को लेकर सिटी थाना पुलिस ने सोमवार को भी कई ठिकानों पर छापेमारी की। सूत्रों का दावा है कि पुलिस को आरोपियों व हथियारों को लेकर अहम सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही पुलिस आरोपियों को काबू कर हथियर बरामद कर सकती है। वहीं, सीआईए की टीमें भी लगातार काम कर रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि एक-दो दिन में पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। बता दें कि शादी समारोह में हवाई फायर के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी और चार लोग घायल हो गए थे। इस मामले में साध्वी पर हत्या व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया हुआ है। वहीं साध्वी ने अदालत में सरेंडर किया था। पुलिस ने साध्वी को पांच दिन के रिमांड पर लिया हुआ है और दर्जनों स्थानों पर छापेमारी कर चुकी है। सोमवार को साध्वी को लेकर पुलिस ने कुछ अहम ठिकानों पर छापेमारी की और उसके कुछ साथियों के बारे में अहम सुराग जुटाए।

इसे भी पढ़िए :  फास्ट ट्रैक कोर्ट में नहीं होगी सलमान हिट एंड रन केस की सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट

पुलिस सूत्रों का दावा है कि आरोपियों का जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके साथ ही हथियारों को लेकर पुलिस के पास पुख्ता रिपोर्ट हैं। उम्मीद की जा रही है कि पुलिस साध्वी का पांच दिन का रिमांड पूरा होने से पहले ही पूरे मामले का खुलासा कर देगी। बता दें कि साध्वी का रिमांड 23 को पूरा हो रहा है। इस बारे में सिटी थाना पुलिस ने बताया कि साध्वी की निशानदेही पर छापेमारी से पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। पुलिस जल्द ही आरोपियों को हथियारों समेत काबू करेगी।