दिल्ली से वाराणसी जा रहे राहुल गांधी ने पायलटों पर ही सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर दिया। उन्हे उड़ान से पहले ही इंडिगो की फ्लाइट के पायलटों से लाईसेंस दिखाने को कहा। दरअसल राहुल गांधी की सुरक्षा में लगे एसपीजी (स्पेशल प्रॉटेक्शन ग्रुप) के जवानों ने उनसे अपने लाइसेंस दिखाने को कहा। सूत्रों के मुताबिक विमान के ईंधन के क्वॉलिटी टेस्ट की भी मांग की गई। यह मामला 14 सितंबर का है, जब राहुल गांधी दिल्ली से वाराणसी जाने के लिए सुबह 8:55 की फ्लाइट लेने वाले थे। इस दौरान उनके गार्ड्स ने 6E 308 फ्लाइट के पायलटों से अपने लाइसेंस दिखाने को रहा।
वहां खड़े एक क्रू मेंबर ने बताया कि वह उस वक्त हैरान रह गए, जब स्पेशल प्रॉटेक्शन ग्रुप के गार्ड्स ने पायलटों से लाइसेंस दिखाने की मांग की। खबरों के मुताबिक पायलटों ने एसपीजी गार्ड्स को लाइसेंस दिखाने से मना करते हुए कहा कि उन्हें इसकी जांच एयरलाइंस से करनी चाहिए। उन्हें पेपर मांगने का अधिकार नहीं है। डीजीसीए की ओर से विमान की जांच की जा रही थी, इसलिए फ्यूल चेक की मांग पूरी की गई। हालांकि इस पूरी प्रक्रिया में 45 मिनट की देरी हुई। विमान के फ्यूल को सही पाए जाने पर ही फ्लाइट को रवाना किया गया।