राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मियों ने प्लेन के पायलटों से मांगा लाइसेंस, ईंधन भी जांचने को कहा

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

a1b08-indigo_airbus_a320-232_vt-ini_interior_cabin

 

एसीपीजी की ओर से ऐसी मांग को इंडिगो ने खारिज़ कर कोई भी टिप्पणी देने से इंकार कर दिया है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि हम इस बारे में कुछ भी उजागर नहीं कर सकते हैं। संभवत: इस तरह की मांग पहले कभी नहीं की गई। स्पेशल वीआईपी फ्लाइट्स को लेकर प्रोटोकॉल रहता है और एयर इंडिया या फिर इंडियन एयर फोर्स की ओर से अनुभवी पायलटों को ड्यूटी पर लगाया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी का बड़ा दावा, मेरे पास है मोदी के खिलाफ सबूत, इसलिए संसद में नहीं बोलने देती सरकार

वरिष्ठ नेता जब कमर्शल एयरलाइंस की फ्लाइट लेते हैं तो सुरक्षाकर्मियों की ओर से कभी लाइसेंस की मांग नहीं की जाती। करीब तीन दशक तक वीआईपी फ्लाइट्स उड़ा चुके एक एयरलाइन से जुड़े सीनियर पायलट ने कहा कि कॉकपिट में वही लोग होते हैं, जिन्हें वहां होना चाहिए। इस पूरे घटनाक्रम ने एयरलाइंस और एविएशन अथॉरिटीज को हैरत में डाल दिया है।

इसे भी पढ़िए :  वाराणसी दौरे पर बोले पीएम मोदी, 'किसी का काला धन खुल रहा है, किसी का काला मन'
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse