पंजाब नैशनल बैंक यानी (पीएनबी) ने अपने कस्टमर्स के लिए लॉकर की सुविधा को पूरी तरह से फ्री कर दिया है। पहले पीएनबी कस्टमर साल में 12 बार ही लारॅकर का फ्री इस्तेमाल कर सकते थे, अब यह लिमिटेशन अब खत्म कर दिया गया है। बैंक ने इसे पूरी तरह से फ्री कर दिया है। पीएनबी द्वारा यह नियम 1 अगस्त 2016 से ही लागू हो चुका है।
इस बारे में बैंक के सीनियर ऑफिसर का कहना है कि पीएनबी ऐसी योजना लागू करने वाला पहला राष्ट्री यकृत बैंक बन गया है। कस्टमर्स की सुविधा बढ़ाने के लिए यह नया नियम बनाया गया है। अब तक कस्टमर अगर एक साल में 12 बार से ज्यादा लॉक सर्विस का इस्तेमाल करते थे तो हर विजिट पर 50 रुपए चार्ज लगता था। अब साल में कितनी बार भी इस्तेमाल करें, इस पर कोई चार्ज नहीं होगा।
बैंक का कहना है कि कस्टमर्स की ओर से इस नई सुविधा को लेकर बेहतर रिस्पांस मिल रहा है। खासकर फीमेल कस्टमर्स इस सुविधा को लेकर बहुत खुश हैं। बैंक के अधिकारियों का मानना है कि इस सुविधा से लॉकर विजिटंग सेवा को रिस्कग से सुरिक्षत किया जा सकेगा।