गणेश पूजा के लिए दिया कम चंदा, मुस्लिम मजदूरों से भरे बाजार लगवाई उट्ठक-बैठक

0

उत्तर प्रदेश के ग्यारह प्रवासी मुस्लिम मजदूरों को पुणे में स्थानीय गणेश मंडल के सदस्यों द्वारा चंदे की गई मांग की भुगतान नहीं करने पर कथित तौर पर बुरी तरह अपमानित कर धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद श्रमिकों में से कुछ अपने घर लौट गए है।

इसे भी पढ़िए :  खाते वक्त खेलता था मोबाइल पर गेम, मां ने किया ये उपाय

पुलिस के अनुसार गणेश पूजा का आयोजन करने वाले श्री राम गणेश मंडल के सदस्य इन मजूदरों से चंदा मांग रहे थे। और चंदा उनकी मांग से कम दिया तो गणेश मंडल के सदस्यों ने उन मजदूरों को अपमानित कर उठक-बैठक करवाई। और मंडल के ही सदस्यों ने इस घटना को अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया साथ ही अपने लोगों के साथ शेयर किया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

इसे भी पढ़िए :  श्रीनगर में शिक्षा मंत्री के घर पर हमला, फेंके गए दो पेट्रोल बम

असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर महेश स्वामी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “हमने गणेश मंडल के तीन सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है। उनका अपराध जमानती है। तीनों अभियुक्तों को सोमवार को अदालत में पेश होने के लिए नोटिस भेज दी गई है।”

इसे भी पढ़िए :  बदला बाजार का मिजाज़, घटी मारुति की बिक्री, ह्यूंडई की बढ़ी मांग