मध्यप्रदेश में बछड़े की मौत पर पंचायत ने सुनाया ये अजाबो-गरीब फरमान, सरकार ने साधी चुप्पी

0
पंचायत

मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन साल पहले बछड़े की मौत के मामले में पंचायत ने एक परिवार के लिए फरमान जारी किया है कि समाज में शामिल होना है तो पांच साल की बेटी की शादी आठ साल के बच्चे से कराना होगी। सबके सामने यह फरमान सुनते ही बच्ची के माता-पिता घबरा गए थे। उन्होंने पंचायत से गुहार भी लगाई कि ऐसी सजा न दी जाए, लेकिन कोई भी उनके साथ नहीं आया।

इसे भी पढ़िए :  महबूबा के निशाने पर पाक, कहा-युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने के लिए हुआ उरी हमला

पंचायत की ओर से जगदीश बंजारा (35) नाम के शख्स को बछड़ा मारने की वजह से गंगा नहाने, भोज कराने और अपनी 5 साल की बेटी की शादी करवाने का फरमाने सुनाया है ताकि वह बछड़े को मारने के ‘पाप’ का प्रायश्चित कर सके।

मामला खिरियादांगी पंचायत के ग्राम तारपुर का है। यहां तीन साल पहले जगदीश बंजारा ने खेत पर गेहूं की फसल चर रहे गाय के बछड़े को पत्थर मार दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। बछड़े की मौत के बाद से पंचायत ने जगदीश के परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश सरकार के ‘मंत्री जी’ की दादागिरी, देखें वीडियो

हैरानी वाली बात यह है जिला प्रशासन द्वारा इसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। पंचायत के इस आदेश के बाद बच्ची की मां गीताबाई ने पुलिस से संपर्क किया तो जगदीश (पति) से 20,000 रुपये के बांड पर हस्ताक्षर कराया गया और शर्ती रखी गई कि इसके उल्लंघन पर उन्हें जेल जाना होगा।

इसे भी पढ़िए :  योगी आदित्यनाथ होंगे यूपी के सीएम?

आपको बता दें पंचायत ने यह फरमान तब जारी किया जब इस तरह की अफ़वाहें फैलाई गईं कि उस हादसे के बाद गांव में कुछ भी शुभ नही हो रहा। गांव में सब शुभ होने लगे, इसलिए पंचायत ने पहले जगदीश को गंगा नहाने और खाना बांटने को कहा। इसके बाद पंचायत ने सजा के नाम पर जगदीश को अपनी 5 साल की बच्ची की शादी का फरमान सुनाया।