योगी राज में पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी, बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई, देखें वायरल वीडियो

0
बुजुर्ग

लखनऊ में पुलिसकर्मी द्वारा एक बुजुर्ग रिक्शाचालक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक यहां अतिक्रमण  हटाने पहुंची पुलिसकर्मी की रिक्शा चालक से बहस हो गई, जिसके बाद उसने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन की है। इसके बाद पुलिसकर्मी रिक्शाचालक को दूर तक घसीटते हुए भी ले गया। इस दौरान किसी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि आला अधिकारियों ने आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। वहीं जीआरपी के सिपाही का नाम विश्वजीत सिंह बताया जा रहा है। मामला सामने आने के बाद जीआरपी एसपी वि‍नय कुमार यादव ने आरोपी सि‍पाही को सस्पेंड कर दि‍या गया है।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पुलिसकर्मियों के घर पर आतंकी हमला, दो भाईयों पर फायरिंग

यह है वीडियो में: वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक पुलिसकर्मी की बुजुर्ग रिक्शाचालक से झड़प हो रही है। वह उसे गले से पकड़कर ले रहा है और इस दौरान वह रिक्शाचालक गिर भी जाता है। इसके बाद वह उसे एक पुलिस चौकी में ले जाता है और वहां उसे बुरी तरह पीटता है।

इसे भी पढ़िए :  गणपति विसर्जन के दौरान पुलिस अधिकारी को डुबोकर मारने की कोशिश