आखिरकार लोगों का 2 साल का इंतेजार खत्म हुआ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न’ कल(शुक्रवार) रिलीज हो गई। फिल्म रिलीज से पहले ही 500 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है यही कारण है की फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्ड़ तोड़ दिया है। आपको बता दें कि भारत में बाहुबली-2, 6500 और दुनियाभर में तकरीबन 9000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है।
‘बाहुबली 2’ के बारे में उम्मीदे थी कि यह फिल्म पहले ही दिन 200 करोड़ की कमाई कर लेगी। आपको बता दें की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की माने तो ‘बाहुबली-2 ने पहले ही दिन 200 करोड़ क्लब में जगह बना ली है। इसके साथ ही ‘बाहुबली 2’ ने रिलीज के पहले ही दिन 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई वाली भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म बन गई है।
जानकारी के मुताबिक ‘बाहुबली 2’ के पहले दिन की कमाई का आंकड़ा लगभग 200 करोड़ का है। फिल्म के जानकारों ने ‘बाहुबली 2’ के पहले दिन की कमाई को लेकर कुछ ऐसी ही उम्मीदे जताई थी। जानकारों की मानें तो फिल्म रिलीज के 3 दिनों के भीतर ही 200 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी । फिल्म ने 95 प्रतिशत दर्शकों के साथ ओपनिंग की थी और ज्यादातर सभी सिनेमाघरो के हाउसफुल थे।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर