विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के एक बयान पर पति गवर्नर स्वराज ने भी मजे लिए। सुषमा स्वराज ने एक मीटिंग के दौरान कहा था कि मर्दों को घर के काम करना सीखना चाहिए और महिलाओं को मार्शल आर्ट सीखना चाहिए। यह बयान लोगों के बीच आते ही खबर बन गया। गवर्नर स्वराज ने भी इसको शेयर किया लेकिन अलग अंदाज में। गवर्नर स्वराज ने बयान वाली खबर को शेयर करते हुए लिखा, ‘आने वाला वक्त खराब है।’ हालांकि, बाद में स्वराज ने साफ किया कि समानता मिलनी घर से ही शुरू होनी चाहिए।
गवर्नर स्वराज के उस ट्वीट को काफी पसंद किया गया। किसी ने पूछा कि स्वराज खाना बनाना कब से सीख रहे हैं ? वहीं किसी ने लिखा कि उन्हें स्वराज के हंसी मजाक का तरीका काफी पसंद है। किसी ने स्वराज को घर का काम सीख लेने की सलाह भी दी। किसी-किसी ने सुषमा स्वराज को टैग करके गवर्नर स्वराज की मदद करने की गुजारिश भी की।