दरअसल, गुरुवार (27 अप्रैल) को मंत्रियों की बैठक में सुषमा ने यह बात कही थी कि पुरुषों को महिलाओं का काम आना चाहिए। उस मीटिंग में महिलाओं के लिए बनने वाली राष्ट्रीय पॉलिसी की बातें हो रही थीं। 16 साल में पहली बार संशोधित हो रही उस पॉलिसी में सुषमा ने कहा था कि पुरुषों को कॉलेज और घर में गृह विज्ञान पढ़ाया जाना चाहिए और महिलाओं को फिजिकल एजुकेशन, मार्शल आर्ट की तरफ आकर्षित करना चाहिए। उस मीटिंग में कुल 11 लोग थे। जिसमें मंत्री निर्मला सीतारमण, रवि शंकर प्रसाद, वेंकैया नायडु, मेनका गांधी भी शामिल थीं।
………..bad times ahead. https://t.co/K33Y8Nitof
— Governor Swaraj (@governorswaraj) April 28, 2017
@governorswaraj सर अाप घर के काम नही करते हो ये कहना चाहती है @SushmaSwaraj ji
— Pushkar Kokane (@_PushkaR_) April 28, 2017

