कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्हें एक कमजोर प्रधानमंत्री करार दिया है। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से H1-B मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई थी। इसके अलावा अमेरिका की ओर से कश्मीर को भारत प्रशासित कश्मीर कहने पर भी विदेश मंत्रालय ने इसे सही ठहराया था।
India has a weak PM pic.twitter.com/NKbUO1iOHX
— Office of RG (@OfficeOfRG) July 5, 2017
गौरतलब है कि पीएम मोदी पिछले हफ्ते ही अमेरिका दौरे पर गए थे, वहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कई मुद्दों पर बातचीत की थी। दोनों की साझा प्रेस कांफ्रेंस में एच1-बी वीज़ा के मुद्दे पर कोई साझा बयान जारी नहीं किया गया था। वहीं अमेरिकी सरकार ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन सरगना सैयद सलाहुद्दीन को इंटरनेशनल आतंकी घोषित करते हुए कश्मीर को भारत प्रशासित कश्मीर करार दिया था। इस पर कांग्रेस का आरोप था कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है, हमने कोई कब्जा नहीं किया है। अब इस पर विदेश मंत्रालय का भी बयान आया है।
विदेश मंत्रालय का कहना था कि भारत अधिकृत जम्मू-कश्मीर कहने से हमारी मजबूती और भी अधिक हो जाती है, कि सैयद सलाहुद्दीन क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद में शामिल है और भारत के खिलाफ इसे फैलाता है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि 2010-2013 के बीच में क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद में तेजी आई है, इस बात की पुष्टि उनकी खुद की रिपोर्ट करती है।
कुछ दिन पहले राहुल ने जीएसटी को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला किया था। उन्होंने जीएसटी के कारण विकलांगों पर टैक्स के बोझ की आवाज़ उठाई थी, जिसपर मंगलवार को वित्त मंत्रालय ने सफाई जारी की थी।