जानिए क्या है, दीपिका की अधुरी ख्वाहिश?

0
जानिए क्या है, दीपिका की अधुरी ख्वाहिश?

जल्द ही फिल्म ‘पद्मावती’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस दीपिका के ट्विटर पर दो करोड़ फॉलोअर्स हो गए है और कहा जा रहा है कि वह एशिया में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला है। उन्होंने मंगलवार को इस उपलब्धि का जश्न अपने प्रशंसकों के सवालों के जवाब को देकर मनाया।

एक प्रशंसक ने जब उनसे पूछा कि अगर उन्हें दुनिया में किसी भी शख्स से मिलने का मौका मिले, भले ही वह जीवित हो या मृत, तो वह किससे मिलना पसंद करेंगी, तो दीपिका ने जवाब दिया, “मुझे डायना से मिलना अच्छा लगेगा। मैं छोटी लड़की थी, तबसे उनसे खास और अनजाना जुड़ाव महसूस करती हूं। हालांकि मैं उनसे कभी नहीं मिली। उन्होंने खुशी, गर्मजोशी, विनम्रता का प्रसार किया।”

एक फॉलोअर ने जब उनसे पूछा कि उन्हें किस चीज से ज्यादा खुशी मिलती है तो दीपिका ने कहा, “भोजन, परिवार और दोस्त।”


उन्होंने बताया कि उनके पसंदीदा सुपरहीरो कोई और नहीं, बल्कि उनके पिता प्रकाश पादुकोण है, जो बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके है।दीपिका ने कहा कि जब भी उन्हें अपना आत्मविश्वास बढ़ाना होता है तो वह अपने माता-पिता, बहन, दोस्तों और अच्छी चीजों के बारे में सोचती है।

भक्ति भजन गाने के लिए पहचाने जाने वाले गायक अनूप जलोटा ने जब उनसे उनका पंसदीदा भजन गायक पूछा तो अभिनेत्री ने कहा, “निश्चित रूप से आप उनमें से एक है सर। मैं और मेरी बहन अनीषा आपके भजनों को सुनते हुए बड़े हुए है। इसके लिए हमारे माता-पिता को धन्यवाद, जिन्होंने हमें यह अवसर दिया।”

इसे भी पढ़िए :  काजोल के सलमान की फिल्म दबंग 3 में काम नहीं करने की यह थी वजह...

उनकी अगली फिल्म ‘पद्मावती’ है, जिसमें वह मुख्य भूमिका निभा रही है। जिसे वह अपने करियर में अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार मानती है।

इसे भी पढ़िए :  'अलीगढ़' में समलैंगिक रोल निभाने पर मनोज ने जीता बेस्ट एक्टर एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड

Click here to read more>>
Source: ndtv india