अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले निर्मात-निर्देशक रामगोपाल वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। वर्मा ने एक ट्विट किया है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी की तुलना की है और योगी को मोदी से बेहतर बताया है। रामगोपाल वर्मा ने ट्विट किया कि, ‘योगी बहुत खूब हैं । मुझे लगता है कि वह नरेंद्र मोदी से भी बेहतर हैं। मुझे आशा है कि वह देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे।’
Yogi Adityanath is fantastic ..I think he is better than Narendra Modi ..I hope he becomes the next prime minister
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) 26 March 2017
आपको बता दें कि रामगोपाल वर्मा ने अभिनेत्री सनी लियोनी को लेकर कुछ दिनों पहले आपत्तिजनक ट्वीट किया था। इसको लेकर एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने उनके खिलाफ गोवा में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
रामगोपाल वर्मा निर्देशित फिल्म ‘सरकार-3’ रिलीस होने को है। रिलीस होने से पहले ही यह फिल्म उस वक्त विवादों से जुड़ गई जब लेखक नीलेश गिरकर ने दावा किया कि फिल्म की पटकथा उन्होंने लिखी और इसके लिए उनको उचित पैसा और क्रेडिट नहीं दिया गया। वह अपनी इन मांगों के साथ मुंबई हाईकोर्ट पहुंचे थे और कोर्ट ने वर्मा की टीम को नीलेश के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखने का आदेश दिया।