शिवसेना से सुलह की कोशिशें तेज, पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे को डीनर पर बुलाया

0
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना के साथ लगातार तनातनी का माहौल बना हुआ हैं। पिछले कुछ दिनों से शिवसेना लगातार बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखे बोल बोलती रही है। वहीं बीजेपी अभी तक बहुत संभल कर ही बयान दे रही है। इसी बीच सुलह की कोशिशें भी तेज हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को डिनर पर बुलाया है। बीजेपी के अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने खुद यह पहल की है।
मोदी ने एनडीए कॉन्क्लेव डिनर के लिए उद्धव ठाकरे को निमंत्रण भेजा है। यह डिनर 29 मार्च को हो सकती है। बीजेपी के एक नेता के मुताबिक, ‘ठाकरे से बातचीत के दौरान मोदी जी महाराष्ट्र की सत्ताधारी बीजेपी और शिवसेना के बीच जारी गतिरोध को दूर करने की कोशिश करेंगे। हालांकि, बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि मोदी जी की इस पहल पर ठाकरे किस तरह प्रतिक्रिया देते हैं?’

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल के विधायक पर दंगा भड़काने का आरोप

शिवसेना के एक नेता ने कहा, ‘यह देखना होगा कि एनडीए के विभिन्न सहयोगियों के साथ उद्धव ठाकरे भी इस डिनर में शामिल होते हैं कि नहीं।’ दरअसल, एनडीए की बैठकों में शिवसेना का प्रतिनिधित्व अक्सर पार्टी के सीनियर नेताओं में शामिल संजय राउत, केंद्रीय मंत्री अनंत गीते या अनिल देसाई ही करते हैं। उद्धव ठाकरे इस तरह के जमावड़े से दूर रहते हैं। लेकिन इस बार वह डिनर के लिए दिल्ली आ सकते हैं क्योंकि इस बार न्योता सीधे पीएम का आया है।’

इसे भी पढ़िए :  अब गाय चरायेगे पुलिस वाले

अगली स्लाइड में देखे बीजेपी के पास दो विकल्प…

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse