एंटी रोमियो स्क्वॉड: पुलिस ने भाई-बहन को समझ लिया कपल, ले गई थाने और फिर….

0
एंटी रोमियो स्क्वॉड
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

नई दिल्ली : कौन रोमियो है और कौन नही, वह आँखों से पता कर लेते हैं। कुछ दिन पहले यूपी के एंटी रोमियो स्क्वॉड ने ऐसा दावा किया था, लेकिन यूपी में देवरिया में रोमियो को आँखों से पहचानने में एंटी रोमियो स्क्वॉड फेल हो गया। ख़बरों के अनुसार देवरिया में पुलिस ने एक रास्ते पर चल रहे भाई और बहन को पकड़ लिया। दोनों पुलिस के सामने लाख गिड़गिड़ाए और कहा वह भाई-बहन हैं लेकिन पुलिस उन्हें थाने में ले गई।

इसे भी पढ़िए :  मुकाबला कांटे का, दांव पर किस्मत: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने डाला वोट

जब इन दोनों के परिवार वाले थाने में आये और माता-पिता ने कहा कि वह उनके बेटे और बेटी हैं तो पुलिस बैकफुट पर आ गई। जिसके बाद पुलिस को माफ़ी मांगनी पड़ी और छोड़ दिया गया। इस घटना के बाद सीओ सिटी डॉ. अजय कुमार सिंह का कहना है कि एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम के सदस्यों को हिदायत दी जाएगी कि वे पूरी निगरानी के बाद ही कार्रवाई करें। एक दिन पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा था कि ऐसे निर्दोष लोगों पर कार्रवाई न करें।

इसे भी पढ़िए :  मेरठ : बसपा कैंडिडेट ने सरेआम की महिला की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखिए

उन्होंने कहा था कि ‘‘यदि कोई युवक और युवती आपसी सहमति से कहीं बैठे हैं या कहीं जा रहे हैं, तो उन पर कार्रवाई कतई न की जाए

इसे भी पढ़िए :  आय से अधिक संपत्ति मामले में मायावती के पूर्व मंत्री पर गिरी गाज, पहुंचे सलाखों के पीछे