उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (14 अप्रैल) को बाब साहेब अंबेडकर के जन्म दिवस पर उनको याद किया। इसके लिए वह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में किसी भी महान व्यक्तित्व के जन्मदिन पर छुट्टी नहीं हुआ करेगी। इसके अलावा बच्चों को उस दिन उनके बारे में पढ़ाया जाएगा। खबरों के मुताबिक, सबसे ज्यादा छुट्टियां यूपी में होती हैं। साल के 365 दिनों में से यूपी में 192 दिन सरकारी छुट्टियां होती हैं। इनमें सार्वजनिक अवकाश 38 दिन, अर्जित अवकाश-30, कैजुअल अवकाश 15, ऐच्छिक अवकाश-2 और लोकल हॉलीडे 3 दिन होता है।
इससे पहले योगी आदित्य नाथ ने बैसाखी के मौके पर 13 अप्रैल को राज्य में एडवांस एम्बुलेंस सेवा-108 का उद्घाटन किया था। इस मौके पर उन्होंने कहा था कि इस सेवा से राज्यवासियों को लाभ होगा और उनका स्वास्थ्य सुधरेगा। मुख्यमंत्री ने एलान किया था कि हर 15 मिनट पर लोगों को एम्बुलेंस उपलब्ध होगी। योगी आदित्यनाथ ने इस 108 एम्बुलेंस सेवा को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि अगर एम्बुलेन्स में उपकरण नहीं चले तो संचालक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा।