यूपी में दो चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब सभी राजनीतिक दल तीसरे चरण के लिए प्रचार में जुटे हैं। पीएम मोदी गुरूवार को यूपी के हरदोई पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि मैं भले ही गुजरात में पैदा हुआ हूं, लेकिन यूपी ने मुझे गोद लिया है। अब यह गोद लिया गया बेटा ही सूबे का विकास करेगा।
पीएम मोदी ने एसपी, बीएसपी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दलों ने पूरे यूपी का विकास कैसे हो, इस पर कभी सोचा नहीं था। फसल बीमा योजना, यूरिया की आसान उपलब्धता, शौचालय योजना, एलईडी बल्ब वितरण जैसी स्कीमों का हवाला देते हुए कहा कि हमने केंद्र सरकार बनते ही गरीबों के हित के लिए योजनाएं बनानी शुरू कीं।
पीएम ने कहा कि पहले दो चरण में बीजेपी को बड़ा समर्थन मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि देश आगे बढ़ जाए और यूपी पीछे रह जाए, क्या यह सही होगा? मोदी बोले, ‘जो भी यूपी में आया अपना वोटबैंक संभालने में लगा रहा। वोट बैंक का भला हो जाए इसी में लगा रहा। यूपी को एसपी, कांग्रेस, बीएसपी से मुक्त किए बिना राज्य का भाग्य नहीं बदलेगा। यूपी ने मुझे इतनी ताकत दी कि देश में मजबूत सरकार बनी, आपके आशीर्वाद से गरीब का बेटा पीएम बना।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें –