हिंदू युवक को मुसलमानो ने दिया कंधा, देखिए वीडियो

0
हिंदू
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मेरठ में एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू युवक को कंधा दे कर मिसाल कायम कर दी है,जी हां ये पूरी कहानी  मेरठ में लिसाड़ी गेट के खुशहाल कॉलोनी की है। यहां मुस्लिम परिवार के साथ रह रहे रमेश भाटिया नाम के एक हिंदू युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रमेश पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। अस्पताल में तीमारदारी के बाद जब डॉक्टरों ने जवाब दे दिया कि अब रमेश को बचाया नहीं जा सकता तब उस मुस्लिम परिवार ने घर पर लाकर ही रमेश की देखभाल शुरू कर दी। अस्पताल से लौटने के बाद शनिवार को रमेश की मौत हो गई। रमेश की मौत के बाद कॉलोनी के मुसलमानों ने अपने हिंदू जानकारों से अंतिम संस्कार की विधाएं पूछी। उसके बाद कॉलोनी के सारे लोग इकट्ठे हुए और पूरे हिंदू रीति रिवाजों के साथ रमेश का अंतिम संसकार किया गया।

इसे भी पढ़िए :  फिर होने लगा है कश्मीरी हिंदुओं का पलायन !

बताया जाता है कि पिछले 20 सालों से रमेश इसी मुस्लिम परिवार के साथ रहता था। वो कहां से आया था उसके परिवार में कौन-कौन है ये उसने कभी किसी को नहीं बताया। रमेश का भूरा के परिवार से रिश्ता इतना घनिष्ठ हो गया कि परिवार की लड़कियां उसे भाई मानने लगी थीं और राखी भी बांधती थी।

इसे भी पढ़िए :  गधा विवाद: स्मृति इरानी ने गधे को बताया देवी का वाहन

रमेश के अंतिम संस्कार की सारी क्रियाएं उसी मुस्लिम परिवार ने पूरी की जिसके साथ रमेश रहता था। घर के मर्दों ने रमेश की अर्थी को कांधा देकर सूरजकुंड श्मसान घाट तक ले गए जहां परिवार के भूरा ने रमेश की चिता को आग दी। पूरे शहर में ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। जिस किसी ने भी इस घटना के बारे में सुना वो सब इस परिवार के मुरीद हो गए।

इसे भी पढ़िए :  बिजली, पानी, सड़क पर भारी न पड़ जाए किसानों की कर्जमाफी, समझिए कर्जमाफी का अर्थशास्त्र

अगले पेज पर देखिए वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse