अरनब के समर्थन में आए अनुपम खेर, कहा-छद्म बुद्धिजीवियों को बेपर्दा करने के लिए शुक्रिया

0

टाइम्स नाऊ के एडिटर इन चीफ अरनब गोस्वामी पर एनडीटीवी की कंस्लटिंग एडिटर बरखा दत्त ने तीखा हमला बोला था। हालांकि, एक्टर अनुपम खेर अरनब के समर्थन में खड़े हुए हैं। खेर ने ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर से टि्वटर पर एक वीडियो मैसेज पोस्ट करके गोस्वामी की तारीफ की है। वीडियो में अनुपम खेर कहते हैं, ‘छद्म बुद्धिजीवियों और छद्म उदारवादियों को एक्स्पोज करने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। ये ऐसे लोग हैं, जिनके लिए भारतीय सेना के शहीद जवान के बजाए मारे गए आतंकी के लिए आंसू बहाना ज्यादा अहम है। मैं आपको यह मुद्दा उठाने के लिए धन्यवाद देता हूं।

अनुपम खेर ने अपने वीडियो मैसेज में कहा, ‘यह अरनब गोस्वामी के लिए ओपन मैसेज है। मैंने यहां एडिलेड ऑस्ट्रेलिया में आपके शो के कुछ हिस्से देखे और इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं आपको उन लाखों भारतीयों की ओर से धन्यवाद देना चाहता हूं जिनके लिए भारत पहले है। मैं आपको छ्दम बुद्धिजीवियों और छद्म उदारवादियों को बेनकाब करने के लिए धन्यवाद देता हूं। ये ऐसे लोग हैं, जिनके लिए शहीद सेना के जवान के बजाए मारे गए आतंकियों के लिए आंसू बहाना ज्याेदा जरूरी है। यह मुद्दा उठाने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। नेशनल प्लेटफॉर्म पर यह मामला लाने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। इन लोगों के सामने हार मत मानिएगा। मुझे पूरा भरोसा है कि आप एक मजबूत शख्स हैं। आप इन लोगों से हार नहीं मानेंगे। हालांकि, इनकी नीयत तुरंत हमला करने की होती है, अगर आप देश की बात करते हैं। देशभक्तों, तिरंगे, जन-गण-मन के लिए बात करने वाले व्यक्तियों पर हमला करना आजकल फैशनेबल बन गया है। एक चीज याद रखिएगा, आपके साथ लाखों भारतीय हैं। उन्हें आपके साथ रहना होगा क्योंकि हमारे लिए इंडिया नंबर वन है और उसके बाद पूरी दुनिया है। एक बार फिर से धन्यवाद। जय जो, जय हिंद, भारत माता की जय।’

क्या है पूरा मामला

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता संबित पात्रा का सिद्धूआना अंदाज, हंसे बिना नहीं रह पाएंगे, देखें वीडियो

अरनब ने अपने शो न्‍यूजआवर में डिबेट के दौरान आरोप लगाया था कि मीडिया का एक धड़ा कश्मीरी अलगाववादियों और आतंकियों का साथ दे रहा है। शो में आए एक एक्सपर्ट ने जब कहा कि इन्फॉनर्मेशन वॉरफेयर के जरिए घाटी में अलगाववाद को सुलगाया जा रहा है तो अरनब ने सहमति जताई। शो के दौरान ही बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बरखा दत्त और कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधा था। इसके एक दिन बाद बुधवार को बरखा ने एक फेसबुक पोस्ट में अरनब पर तीखा हमला बोला। बरखा ने कहा कि उन्हें शर्म आती है कि वे उसी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, जिसमें अरनब भी काम करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला: अब कैश में नहीं, सीधे खातों में जमा होगी सैलरी