OMG! राजेश खन्ना और श्रीदेवी की डब्ल मीनिंग बातें सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे, देखें वीडियो

0

आजकल राजेश खन्ना और श्रीदेवी की फिल्म मक़सद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। वीडियो में फिल्म का एक दृश्य है जिसमें राजेश खन्ना और श्रीदेवी एक पार्क में बैठे हुए हैं और एक दूसरे को पहेलियां बुझा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  5 दिन में 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया ये वीडियो, देखिए एक मां का भावनात्मक रूप

इसके सारे डायलॉग्स डब्ल मीनिंग से भरे हुए हैं। जैसे कि, आरोड़ा मरोड़ा, थूक लगा के घुसेड़ा। इसमें राजेश खन्ना बड़े ही चतुराई से ऐसी बात कह रहे हैं जिसका कोई भी गलत मतलब निकाल सकता है। इस पहली का जवाब है सुई और धागा।

इसे भी पढ़िए :  सोशल मीडिया पर अपनी मौत की खबर देखकर, पढ़िए क्या बोली फरीदा जलाल

इतना ही नहीं ऐसे कई डायलॉग्स हैं जो अपके होश फाख्ता कर देंगे। जैसे, ‘मैं अपना नहीं देख सकता, तुम अपना देख सकती हो और तुम मेरा भी देख सकती हो? बोलो क्या?’ ऐसे कई डायलॉग्स हैं।
देखें वीडियो

इसे भी पढ़िए :  10 घंटे में सवा दो लाख से ज्यादा लोगों ने देखा यह वीडियो