दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का एक और कारनामा सामने आया है। दस्तावेजों से इस बात का खुलासा हुआ है कि खुद को आम आदमी का मसीहा बताने वाले केजरीवाल जनता की गाढ़ी कमाई से अपनी छवि चमकाने में लगे हैं। सोशल मीडिया पर युग पुरुष के नाम से प्रचलित सीएम केजरीवाल सोशल मीडिया पर अपनी छवि चमकाने के लिए भारी-भरकम खर्चा कर रहे हैं। इसी खर्च का सुबूत सामने भी आ चुका है।
दरअसल दिल्ली सरकार ने जनता से फेसबुक पर संवाद कायम करने के लिए ‘टॉक टू एके’ नाम से जो प्रोग्राम कराया। उसे सोशल मीडिया पर हिट कराने के लिए पूरे 1.58 करोड़ रुपये जनता के लुटाए गए। ताकि खूब लाइक्स बटोरी जा सके। हर दिन 10-10 लाख रुपये फेसबुक, गूगल आदि पर लाइक बटोरने के लिए खर्च हुए। ताकि अधिक से अधिक लोगों तक अपना बखान भरा संदेश पहुंचाया जा सके। ॉ
देखिए कहां कितना खर्च किया केजरीवाल ने
प्लेटफार्म खर्च सोशल मीडिया रीच पर डे खर्च
फेसबुक 60 लाख 1.8 करोड़ छह लाख
यू ट्यूब 25 लाख 20 लाख 12 लाख
गूगल डिस्प्ले एड 20 लाख 40 लाख 10 लाख
फेसबुक पोस्ट इवेंट 20 लाख 60 लाख
फिजूलखर्ची पर प्रशांत भूषण ने मांगा जवाब
कभी आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में रहे जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने इस शाहखर्ची पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसे सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन बताया है। उन्होंने कहा कि खुद की प्रशंसा करने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से टॉक टू एके प्रोग्राम करने में 1.58 करोड़ के खर्च का क्या मतलब है।
1.58Cr of our money was spent by Delhi govt to advertise the self praise social media programme ‘Talk to AK’! Vulgar& Contempt of SC orders! pic.twitter.com/TR8tRB7slt
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) October 4, 2016
नीचे दस्तावेज में देखिए – केजरीवाल की छवि चमकाने के लिए सोशल साइटों को दिए गए खर्चे का ब्योरा
इससे पहले भी केजरीवाल फिजूलखर्जी के विवादों में घिर चुके हैं, कब और कैसे, जानने के लिए अगले स्लाइड में जाएं, next बटन पर क्लिक करें-