इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने भारत पर संघर्षविराम उल्लंघन का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उसके द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई से नौशेरा स्थित भारतीय सेना का पोस्ट बर्बाद हो गया। पाकिस्तान ने अपने दावे के समर्थन में कुछ वीडियो भी जारी किए हैं। 1 मिनट 28 सेकंड के एक वीडियो में चौकी की तरह दिखने वाले कुछ स्ट्रक्चर धमाके के कारण गिरते दिख रहे हैं और वहां धूल और गुबार भी उड़ता नजर आ रहा है। लेकिन ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह प्रॉपेगैंडा वीडियो हो सकता है, जिसमें उसने खुद ही अपनी चौकियां तबाह कर ली हैं।
इससे पहले भारतीय सेना ने मंगलवार को कुछ वीडियो जारी करते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर के पास घुसपैठ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसने पाकिस्तानी पोस्ट और बंकरों को तबाह कर दिया। भारत के इस दावे को पाकिस्तान ने नकार दिया और कहा कि उसने अपनी जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना को काफी नुकसान पहुंचाया है। पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान जारी कर यह बात कही है। ISPR ने अपने बयान में कहा है कि 13 मई को भारत द्वारा पाकिस्तान के किसी पोस्ट या बंकर को नष्ट नहीं किया गया। बयान में यह भी कहा गया है कि जहां पाकिस्तानी सेना केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाती है, वहीं भारत नियंत्रण रेखा (LoC) के दोनों ओर रहने वाले आम नागरिकों को निशाना बनाता है।
PR277/17
No Pakistani post destroyed by India on 13 May. Indians tgt civ on both sides of LOC. Pak response restricted to mil tgts only. 1/2 pic.twitter.com/9971o9dQ9G— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) May 23, 2017
मंगलवार को एक बयान जारी कर ISPR ने कहा कि भारत द्वारा नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना के पोस्ट्स को तबाह करने के दावे भ्रामक और बेबुनियाद हैं। पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत ने बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इसी बयान में आगे कहा गया है कि भारत ने 13 मई को भीमबेर सेक्टर में भारी गोलीबारी की, जिसमें आम नागरिक हताहत हुए।
अगले पेज पर देखिए- पाकिस्तानी सेना द्वारा जारी किया गया वीडियो