पठानकोट : पंजाब के पठानकोट में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। दरअसल, यहां एक बैग में सेना की तीन वर्दियां मिली हैं। इसके तुरंत बाद स्वाट कमांडोज और सेना के जवान तलाशी अभियान में जुट गए। बता दें कि पठानकोट में इंडियन एयरफोर्स का बेस स्टेशन भी है। पिछले साल आतंकियों ने यहां हमला बोल दिया था। यह बैग ममून आर्मी कैंटोमेंट इलाके में बीती रात मिला। एक स्थानीय नागरिक ने पुलिस को बैग के बारे में बताया, जिसके बाद पठानकोट शहर और कैंट इलाके में तलाशी अभियान छेड़ दिया गया। एक अधिकारी ने बताया, ‘हमने सेना के अफसरों के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया है। हम किसी संदिग्ध की तलाश में हैं।’
Punjab: High alert in Pathankot, after a suspicious bag containing a uniform was found near Mamun military station last night. pic.twitter.com/wnji6nTMjr
— ANI (@ANI_news) May 29, 2017
बता दें कि 2015 में भारी हथियारों से लैस सेना की वेशभूषा में तीन आतंकियों ने एक कार हाइजैक करके गुरदासपुर जिले के दीनानगर थाने पर हमला बोल दिया था। उनके हमले में एक एसपी समेत सात लोग मारे गए थे। वहीं, सीमा पर से आए चार आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस को पिछले साल 1 और 2 जनवरी की दरमियानी रात निशाना बनाया था। इस हमले में 7 सुरक्षाकर्मियों को अपनी शहादत देनी पड़ी थी।