प्यार के चक्कर में पाकिस्तान से पटना चली आई लड़की, लेकिन पुलिस का कहना कुछ और ही है

0
पाकिस्तान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बेंगलुरु : प्यार सीमाएं नहीं देखता है फिर वह किसी देश की ही क्यों न हो। केरल के रहने वाले एक युवक को पाकिस्तान की लड़की से प्यार हुआ। दोनों भारत आए और अब बेंगलुरु में ये पुलिस के शक के घेरे में है। वजह है इनका भारतीय सीमा में गैरकानूनी रूप से घुसना। काठमांडू से 25 हजार रुपये में टैक्सी बुक कर के मुहम्मद शिहाब और 3 पाकिस्तानी नागरिक पटना पहुंचे। यहां से ये सभी ट्रेन से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए।
केरल के रहने वाले मुहम्मद शिहाब अपनी पाकिस्तानी पत्नी समीरा अब्दुल रहमान और उसके दो अन्य रिश्तेदार किरन गुलाम अली और काशिफ शमसुद्दीन के साथ सितंबर 2016 से ही काठमांडू में कैंप लगाकर बैठे थे और भारत में घुसने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे। मुहम्मद शिहाब ने इसके पीछे अपनी लव स्टोरी को वजह बताया है लेकिन पुलिस को इनकी कहानी पर शक है क्योंकि शिहाब और समीरा के बयान एक-दूसरे से मेल नहीं खा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 89 पैसे और डीजल 86 पैसे महंगा

अब केंद्रीय एजेंसियों ने कतर के गृह मंत्रालय से इन तीन पाकिस्तानियों के बारे में और अधिक जानकारी मांगी है क्योंकि इनके परिवारवाले कतर में एक डिपार्टमेंटल स्टोर चलाते हैं। सूत्रों के मुताबिक ‘अभी भी इन पाकिस्तानियों की भारत में घुसने की कहानी पर यकीन करना मुश्किल है। शिहाब और उनकी पत्नी के रिश्तेदार काशिफ के बयानों में काफी विरोधाभास देखने को मिला है।’ मुहम्मद शिहाब इन तीनों पाकिस्तानियों के काठमांडू पहुंचने से एक हफ्ते पहले ही वहां पहुंचा था।

इसे भी पढ़िए :  जाधव मामला : पाक का नया पैंतरा, ICJ में दाखिल की पुनर्विचार याचिका

अगले पेज पर जानिए- पाकिस्तानियों ने भारत में कैसे बनवाया आधार कार्ड

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse