PM मोदी का आज स्पेन दौरा, स्पेनिश राष्ट्रपति से आर्थिक समझौतों पर होगी चर्चा

0
modi
फाइल फोटो

6 दिवसीय और चार देशों के दौरे के दौरान आज पीएम मोदी की यात्रा का दूसरा पड़ाव है। जर्मनी के बाद आज पीएम मोदी स्पेन पहुंच गए हैं। पिछले तीस साल में ये पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री स्पेन गया हो। साल 1988 के बाद स्पेन का दौरा करने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।

स्पेन में पीएम मोदी का जबर्दस्त स्वागत हुआ है। इस दौरान लोगों ने स्पेन की राजधानी मैड्रिड में मोदी-मोदी के नारे लगाए।

आज पीएम मोदी स्पेन में वहां के राष्ट्रपति मरिआनो रजोय से मुलाकात करेंगे। मोदी के इस दौरे का मकसद द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाना और भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करना है।

इसे भी पढ़िए :  विशाल ददलानी हो सकते हैं गिरफ्तार, SC का गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इंकार

मोदी जर्मनी में द्विपक्षीय समाझौते और वहां की चांसलर एंगेला मर्केल से गुफ्तगू करने के बाद स्पेन पहुंचे हैं। स्पेन की राजधानी मैड्रिड पहुंचते ही पीएम मोदी ने अंग्रेजी और स्पेनिश भाषा में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने इस स्पेन दौरे को आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को सुधारने की दिशा में अहम कदम करार दिया।

इसे भी पढ़िए :  मोदी और नीतीश को एक दूसरे के गुणगान करते देख लालू यादव बोले, 'छानिएगा जलेबी और निकलेगा पकौड़ी'

क्या मिलेगी टैल्गो ट्रेन का तोहफा

स्पेन दौरे पर कई तरह के करार की उम्मीद है लेकिन सबसे ज्यादा दिलचस्पी स्पेन की टैल्गो ट्रेन को लेकर है जिसे भारत की पटरियों पर दौड़ाने की तैयारी है। स्पेन की टैल्गो ट्रेन का ट्रायल कई बार हो चुका है। इस ट्रेन को दो सौ किलोमीटर की प्रति घंटे की रफ्तार से दिल्ली और मुंबई के बीच दौड़ाने की योजना है। पिछले साल हुए ट्रायल में दिल्ली से मुंबई ये ट्रेन 11 घंटे 48 मिनट में पहुंच गई थी।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी के इस प्लान को लगा है बड़ा झटका? मेक इन इंडिया का ये प्रोडक्ट हुआ फेल

स्पेन दौरे में पीएम मोदी की मुलाकात टैल्गो कंपनी के अधिकारियों से भी होगी। टैल्गो भी भारतीय रेल सेक्टर में काम करना चाहती है। स्पेन से इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे, एनर्जी सेक्टर्स, स्मार्ट सिटी, डिजिटल इकॉनमी और पर्यटन सहित कई दूसरे करार हो सकते हैं। 2016 में दोनों देशों के बीच 3365 करोड़ रूपए का कारोबार हुआ है।

आपको बता दें कि स्पेन के बाद पीएम मोदी स्पेन के बाद फ्रांस और रूस जाएंगे। वो 6 दिन के यूरोप दौरे पर गए हुए हैं।